अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस 21 मई 21
☕
21 May 21
शुरुआत में पतीली में गर्म पानी
वैसे ही बचपन से शुरू हो जिंदगानी
थोड़ी चीनी डालो तो बढ़े मिठास
और उम्र बढ़े तो सीखो रखना आस
फिर चाय को पत्तियों को पानी में उबालना
जिंदगी में आगे बढ़ना और सब को संभालना
मिलाना उसमें इलायची के दानों का प्यार
जैसे होते हैं दिल के करीब सारे दोस्त यार
अब चाहे मिलाओ दूध या पी लो चाय काली
और खुशियों से भर लो जिंदगी की प्याली
ये प्याली, उसमें चाय और उठती गर्म भाप
पीते रहें और खुश रहें हरपल हरदम आप
अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस के शुभ अवसर पर सभी चाय मित्रों को समर्पित
Attitude of ordinary people - "be positive"
Attitude of extraordinary people - "tea positive"
☕
0 Comments:
Post a Comment
<< Home