रिश्ते नाते
क्यूं हो गए इतने दूर
क्यूं हो गए इतने सख्त
तुम्हारे मेरे बीच में
क्या फतह क्या शिकस्त
या खुदा तू ही बता
क्यूं हूं मैं हौसला परस्त
आंधियों में उखड़ गया
रिश्ते नाते का दरख़्त
क्यूं हो गए इतने दूर
तेरे तोहफ़े मेरे संग, यादें दिलवाते हैं
मुझे हारना नहीं आता है
[8/19, 22:25] ND: इक बात कहूं तुमसे