Tuesday, September 07, 2021

मुझे हारना नहीं आता है

मुझे हारना नहीं आता है

मैं थकता हूं मैं पिटता हूं 
सोती रातों में मैं जगता हूं
बस फतह से मेरा नाता है 
मुझे हारना नहीं आता है

खून बहे या बहे पसीना 
चौड़ा हरदम अपना सीना
बस जीतना मुझे भाता है
मुझे हारना नहीं आता है 

मुझे तोड़ो मुझे मोड़ो 
चाहे दम भर कर फोड़ो
दिल हर पल ये गाता है 
मुझे हारना नहीं आता है

फेंको भाला चलाओ कृपाण
या धनुष से बाण पर बाण
मेरा इंद्रधनुषी छाता है
मुझे हारना नहीं आता है

0 Comments:

Post a Comment

<< Home