यादें हैं
राह थी हमसफर थे
मंजिलें थीं इरादे थे
जज्बा था कांटे थे
दोस्ती थी वादे थे
कुछ गुम हुए जुदा हुए
खत्म हुऐ गुमशुदा हुए
कुछ यहां गए कुछ वहां गए
कुछ मिट गए कुछ धुआं हुए
किस्से हैं यादें हैं
उन पलों की बातें हैं
कब मिलेंगे ये आस है
साथ का एहसास है
0 Comments:
Post a Comment
<< Home